न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। सदर थाना क्षेत्र के सिरम गांव में बदमाशों द्वारा शादी की तैयारी चल रहे घर में लोगों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। लूटपाट के दौरान घर के लोगों के साथ मारपीट भी की गई। वहीं अपराधियों ने घर में रखे लाखों के जेवर और नकदी लूट कर फरार हो गए। जिस घर में लूटपाट की गई, उस घर में बेटे की शादी होने वाली है और 25 अप्रैल को बारात निकलने वाली है और 20 अप्रैल को तिलक होने वाला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जितेंद्र यादव मेहमानों के साथ बैठ कर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान करीब 9 की संख्या में बदमाश पहुंचे और मारपीट करने लगे। इसके बाद सभी लोगों को बंधक बनाकर लूटपाट की। बताया जा रहा है कि एक लाख रुपए और जेवर लूटकर भाग निकले। बदमाशों के मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत भी फैलाया दिया है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना सदर थाने को दी, तो सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। घरवालों के अनुसार जिन नौ लोगों ने घटना को अंजाम दिया है, उसमें भाजपा नेता दुलारचंद साव के बेटे लालू साव के साथ मनोज साव, तालेश्वर यादव, थनू भुईयां व राजकुमार साव आदि शामिल हैं। अपराधियों ने सबसे पहले घर में घुसकर लूट की। परिजनों ने विरोध किया तो विवेक यादव और महेंद्र यादव को तलवार से हमला कर घायल कर दिया। घायलों के अनुसार हमलावर अपराधी गांव में हुए बालेश्वर साव हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त है।
बदमाशों ने बंधक बनाकर लाखें के जेवर और रुपए लूटे, घर में चल रही थी शादी की तैयारी
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








