मतदाता जागरूकता रात्रि चौपाल का हुआ आयोजन, डीडीसी ने मतदाताओं से की मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील

0
93

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत मझगांवा पंचायत स्थित राजकृत उच्च विद्यालय मंझगावा तरी में मतदाता जागरूकता रात्रि चौपाल कार्यक्रम का आयोजन बीते रात्रि किया गया। कार्यक्रम मुखिया सरिता देवी के नेतृत्व में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल, अंचलाधिकारी राकेश सहाय एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव उपस्थित थे। सभी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया। वहीं डीडीसी ने शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर मतदाताओं को जागरूक करते हुए रात्रि चौपाल में मतदाताओं को एक स्वर में मेरा वोट मेरा अधिकार, ष्पहले मतदान फिर जलपान की सपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में 80 प्रतिशत मतदान को लेकर रात्रि चौपाल सहित कई कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। मौके पर उप प्रमुख प्रीतम यादव, पंचायत सचिव दिगंबर पांडेय, उज्जवल कुमार, चितरंजन शर्मा, रोजगार सेवक सत्येंद्र कुमार, समाजसेवी बसंत सिंह, प्रताप कुमार आदि उपस्थित थे।