Pakud: उपायुक्त ने लिट्टीपाड़ा प्रखंड के विभिन्न जनवितरण प्रणाली दुकानों का किया निरीक्षण, जिले के 60 पीडीएस दुकानों का 15 टीमों के द्वारा किया गया निरीक्षण

newsscale
2 Min Read

उपायुक्त ने लिट्टीपाड़ा प्रखंड के विभिन्न जनवितरण प्रणाली दुकानों का किया निरीक्षण, जिले के 60 पीडीएस दुकानों का 15 टीमों के द्वारा किया गया निरीक्षण

पाकुड़। जिले के सभी योग्य लाभुकों को ससमय खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पाकुड़ जिला प्रशासन प्रयासरत हैं। जनवितरण प्रणाली व्यवस्था को और दुरुस्त करने, लाभुकों को सही समय पर खाद्यान्न मिल रहा है या नहीं तथा उनकी अन्य समस्याओं से अवगत होने के उद्देश्य से उपायुक्त वरूण रंजन के द्वारा लिट्टीपाड़ा प्रखंड के विभिन्न जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में 4/2003 अलीमुद्दीन अंसारी, तालझारी, 10/1992 हरिहर ठाकुर, माहुलबोना पीडीएस दुकानों का निरीक्षण कर जरूरी दिशा दिए गए। निरीक्षण के क्रम में दुकान के बाहर लाभुकों की सूची लगाने, सूचना पट्ट में फोर्टिफाइड चावल को लेकर जागरूकता, जनशिकायत पंजी रखने, मुफ्त राशन वितरण की जानकारी प्रदर्शित करने तथा मार्च तक का खाद्यान्न वितरण एक सप्ताह तक हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मौके पर लाभुकों से भी उपायुक्त ने फीडबैक लिया कि उन्हें ससमय और उचित मात्रा में खाद्यान्न मिल रहा या नहीं। उपायुक्त ने बताया कि आज जिला में कुल 60 जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण किया गया। इसके लिए 15 टीम का गठन किया गया था। सभी टीमों द्वारा विभिन्न जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार दास, विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, लिट़्टीपाड़ा एमओ समेत अन्य शामिल थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *