अज्ञात चोरों ने मुर्गी, बकरी फार्म का उड़ाया एंगल एवं तार, दरवाजा खिड़की तथा सीएसपी से 40 हजार नकद

0
195

न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थान क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक चरण सीमा पर है। बताते चलें कि दिन प्रतिदिन चोरों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। अब तक दर्जनों गाड़ी की बैटरी चोरी कर ले भागें हैं चोर। जिसे लेकर भुतभोगियों ने थाना को लिखित आवेदन भी दिया है। वहीं सामान ही नहीं हेठ टोला निवासी कैलाश दांगी और रामदेव साव ने बताया कि तिलरी में चल रहे मुर्गी, बकरी फार्म में लगे एंगल तार, दरवाजा-खिड़की एवं फार्म में रखें अन्य सामग्री को मंगलवार रात्रि में अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। एवं कर्केट को तोड़ दिया गया है। वही बैंक ऑफ़ इंडिया के सीएसपी संचालक संटु कुमार ने बताया कि दुकान में लगे कैमरा को ऑफ कर बैंक से लगभग नगद 40 हजार मंगलवार रात अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गए हैं। इन लोगों ने बताया कि जांच पड़ताल के लिए प्रशासन को लिखित आवेदन दिया गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि जांच पड़ताल किया जा रहा है, जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।