बेला गांव के धार्मिक स्थल को पर्यटक क्षेत्र में अधिसूचित करने की विधायक ने उठाई मांग, सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास ने झारखंड विधानसभा में उठाया मामला

0
146

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास ने विधानसभा क्षेत्र के मयूरहंड प्रखंड अंतर्गत बेला गांव स्थित धार्मिक स्थल को पर्यटक स्थल के रूप में अधिसूचित करने की मांग सदन के माध्यम से सरकार से की है। उन्होंने सदन के माध्यम से सरकार को बताया है कि 1962 ईस्वी में खुदाई के समय देवी देवताओं की मूर्ति मिली थी और इस स्थल पर सालों भर पूजा अर्चना होती है। शिवरात्रि के समय आयेाजित विशेष पूजा में काफी तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस मामले में सरकार ने सदन के माध्यम से बताया कि बेला गांव स्थित धार्मिक स्थल को पर्यटक स्थल के रूप में अधिसूचित करने के लिए चतरा डीसी सह जिला पर्यटन संवर्धन परिषद को निर्देशित किया गया है और चतरा जिला प्रशासन द्वारा रिपोर्ट मिलने के बाद पर्यटन विभाग इस पर अग्रेतर कार्रवाई करेगा। गौरतलब है कि बेला गांव स्थित धार्मिक स्थल पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ती होती है, लेकिन मूलभूत सुविधाओं का अभाव है।