न्यूज स्केल संवाददाता, श्रीकांत राणा
चतरा/पत्थलगड़ा। पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलहर गांव निवासी सकेंद्र राणा (32 वर्षीय) पिता स्वर्गीय भीखा राणा की मौत उड़ीसा के झारसुगड़ा में सड़क दुघर्टना में बीते देर संध्या हो गई। बताया जाता है कि सकेंद्र सोमवार की देर संध्या मजदूरी कर वापस रूम पर लौट रहा था। तभी अचानक एक अज्ञात वाहन ने आकर टक्कर मार दी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा था की रास्ते में उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। वहीं पूरे गांव में भी शोक लहर की दौड़ गई। मालूम हो की सकेंद्र अपने पीछे छह साल का एक बेटा, पत्नी और बूढ़ी मां छोड़ गया। इनके पालन पोषण के लिए ही सकेंद्र खुद अपने गांव छोड़कर दूसरे राज्यों में काम करने के लिए गया हुआ था। ऐसे स्थित में अब बूढ़ी मां, पत्नी और छोटे बच्चे का पालन पोषण कौन करेगा इसकी चिंता है।
प्रदेश मजदूरी करने गए युवक की सड़क हादसे में मौत

WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment