75वें गणतंत्र दिवस के पर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुआ मुख्य समारोह, श्रम मंत्री ने किया झंडोत्तोलन, कहा 19, 20 एवं 21 फरवरी को भद्रकाली महोत्सव का होगा भव्य आयोजन

newsscale
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। 75वें गणतंत्र दिवस पर मुख्य कार्यक्रम जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित हुई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानन्द भोक्ता ने स्टेडियम पहुंच कार्यक्रम में भाग लिया। जीप पर सवार होकर मंत्री, उपायुक्त अबु इमरान एवं पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने परेड का निरीक्षण किया। इसके पश्चात मंत्री द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। मंत्री समेत स्टेडियम में उपस्थित पदाधिकारियों, स्कूली बच्चों एवं आमजनों द्वारा राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। उसके बाद एक के बाद एक प्लाटून द्वारा परेड एवं मुख्यतः स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, झारखण्ड शिक्षा परियोजना, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, नगर पर्षद, जिला समाज कल्याण, जिला आपूर्ति, जिला कल्याण एवं जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं समेत कई अन्य थिम पर आधारित झांकी की प्रस्तुति की गई। वहीं मंत्री ने मंच से संबोधित करते हुए सभी को 75वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। साथ हीं शहीद के परिजनों, समेत अन्य का भी अभिवादन किया। आगे कहा कि जंगल-झाड़, पहाड, नदी, नाला की बहुलता के कारण ही इसका नाम झारखण्ड पड़ा है। श्री भोकता ने कहा कि आज का समय हम सभी चतरा तथा झारखण्ड वासियों के लिए विशेषरूप से महत्वपूर्ण है। अभी कुछ दिन पूर्व ही आपकी सरकार ने सफलता पूर्वक अपने कार्यकाल का 4 वर्ष पूरा किया है। इन 4 वर्षों में राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में राज्य में विकास को एक नई गति दी है एवं कई नयी योजनाओं को प्रारंभ किया गया है। जिले में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अन्तर्गत प्राप्त एक लाख उनतीस हजार आठ सौ सताईस अबुआ आवास के आवेदनों को अबुआ आवास के पोर्टल में आनलाईन इन्ट्री की गई है। प्रखण्ड स्तरीय कमिटी के द्वारा जांचोपरांत 92 हजार 8 सौ 46 आवेदक योग्य पाए गए है।

साथ ही कहा की 19, 20 एवं 21 फरवरी को भद्रकाली महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से विभिन्न राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, जिला प्रशासन के सभी वरीय अधिकारी, पुलिस प्रशासन के अधिकारी, कर्मी, स्कूली बच्चे, आम नागरिक समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *