जगदीशपुर में पूर्णिमा देवी ने दर्जनों जरूरतमंद लोगों के घर पहुंच कर दी कंबल की सौगात
न्यूज स्केल ब्यूरो आशीष यादव
हज़ारीबाग/चौपारण : अगर दिल में असहाय और गरीबों का दर्द हो तो मानवता की बेमिसाल तस्वीर अवश्य ही देखने को मिलती हैं। रविवार को प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत की धरती पर ऐसा ही नज़ारा उस वक्त देखने को मिला जब प्रमुख श्रीमती पूर्णिमा देवी ने जगदीशपुर गंगाआहार गांव सहित कई गली मोहल्लों का पैदल भ्रमण कर जरूरतमंदों तक पहुंच कर कड़ाके की ठंड में दर्जनों गरीबों को कंबल की सौगात दी। समाज की जरूरत मंद लोगों के घरों में प्रमुख श्रीमती पूर्णिमा देवी उम्मीद की दस्तक बनकर पहुंची और गरीबों को चिन्हित कर उनके बीच कंबल का वितरण किया। मौके पर उन्होंने कहा कि प्रयास है कि इस ठंड मे कोई गरीब-वृद्ध को ठंड के वजह से किसी भी तरह से कोई परेशानी न हो। समाज में जरूरतमंदों को तलाश करके सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं को उन तक पहुंचाना सबसे बड़ी जिम्मेदारी और फर्ज है। मौके पर समस्त ग्रामीण के लोग उपस्थित थे





















Total Users : 785468
Total views : 2478962