आदेश की अवहेलना कर अंधेरे  में सड़क निर्माण कार्य, मुखिया ने लगाया रोक

0
713

आदेश की अवहेलना कर अंधेरे  में सड़क निर्माण कार्य, मुखिया ने लगाया रोक

मयूरहंड(चतरा)। जिले के मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के इटखोरी-जिहू मोड मुख्य सड़क महेशा में संवेदक द्वारा कार्यपालक अभियंता के रोक लगाने के बावजूद अंधेरे में सड़क निर्माण कराया जा रहा था। रात में सड़क निर्माण होते देख मंझगावा मुखिया सह दिशा सदस्य मंजित सिंह ने निर्माण कार्य पर रोक लगाया और पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को सूचना दिया।

ज्ञात हो कि सड़क निर्माण कार्य मां अष्टभुजा कंशट्रक्शन हजारीबाग द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें संवेदक द्वारा प्राक्कलन से खिलवाड़ कर सड़क निर्माण की जा रही है। सड़क निर्माण कार्य गुणवत्तायुक्त नहीं होने के कारण बनने के साथ उखड रहा है।

जिसकी शिकायत जिला परिषद सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी व मुखिया श्री सिंह ने एक सप्ताह पूर्व पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद से की थी। जिसके बाद कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता व कनिय अभियंता ने सड़क निर्माण के निरीक्षण में  शिकायत को सही पाया था। जिसके बाद कार्यपालक अभियंता ने संवेदक को गुणवत्तायुक्त कार्य करने एवं शाम चार बजे तक सड़क निर्माण कार्य बंद करने का निर्देश दिया था।

परंतु संवेदक अपनी मनमानी व अदेश की अवहेलना कर रात में गुणवत्ता से खिलवाड़ कर सड़क निर्माण कार्य बदस्तूर जारी रखे हुए है।