
न्यूज स्केल संवाददाता संतोष कुमार निराला
गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर गांव में गुरुवार को विद्युत विभाग द्वारा छापेमारी अभियान चलाकर 8 बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। छापेमारी अभियान का नेतृत्व कनीय अभियंता तरुण कुमार ने किया। इस क्रम में आठ बकायदाओं का विद्युत कनेक्शन काट कर जल्द बिल जल्द जमा करने की हिदायत दी गई। बैगर बिजली बिल जमा किये बिजली जलाते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई के साथ-साथ प्राथमिकी दर्ज करने की भी चेतावनी दी गई। छापेमारी दल में विद्युत सहायक संतोष कुमार, पंकज कुमार, विकास कुमार, ऊर्जा मित्र छोटेलाल शर्मा आदि शामिल थे।