विद्यालय में लगे सोलर प्लेट की चोरी

0
113

विद्यालय में लगे सोलर प्लेट की चोरी

गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के पिण्डारकोंण गांव अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पुरनाडीह में लगे सोलर प्लेट की चोरी  अज्ञात चोरों ने कर ली है। सोलर प्लेट की चोरी होने से विद्यालय में जलापूर्ति ठप होने के साथ मध्याह्न भोजन के लिए पानी की किल्लत हो गई है। इस मामले में प्रधानाध्यापक ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया कि 2 दिन पूर्व तक विद्यालय में सोलर प्लेट लगा हुआ था। गुरुवार को विद्यालय पहुंचे तो देखा कि सोलर प्लेट गायब है। इधर थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामले की जांच कर अज्ञात चोरों के विरुद्ध करवाई की जा रही है।