प्रेम प्रसंग में हुए झड़प में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
चतरा। जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र अंतर्गत कटिया गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर हुए झड़प में गंभीर रुप से घायल गांव के ही सुभाष कुमार की मौत हो गई। उपरोक्त जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों नें बताया कि गांव के ही एक युवक और युवती घर से भाग गए थे। जिन्हें लड़की के परिजनों के द्वारा खोज कर वापस लाकर लड़के के साथ मारपीट करने लगे, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। जिसे देखकर सुभाष छुड़ाने पहुंचा तो लोग उसके ऊपर ही टूट पड़े और बेरहमी से पिटाई कर दी और सुभाष घायल होकर गिर पड़ा। उसके बाद ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो आक्रमणकारी भाग खड़े हुए। इसके बाद पुलिस नें दोनों युवकों को थाना लाकर एंजूरी काटकर इलाज के लिए सिमरिया भेज दिया। वहीं गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत उन्हें हजारीबाग रेफर कर दिया गया और स्थिति को बिगड़ते देखकर उसे रिम्स रेफर कर दिया गया। जहां सोमवार की रात सुभाष की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि कटिया निवासी सूरजदेव भारती, बिजय भारती, सुनील भुइयां, लमटा पंचायत के जितन भुइयां, चतरा थाना क्षेत्र के टीकर गांव निवासी गोलू भुइयां, केदार भुइयां एवं चुकू गांव निवासी योगेश भुइयां के द्वारा सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया गया है।