Home Blog Page 921

Chatra/Giddhaur: दस दिवसीय पशु मेले का गिद्धौर में जिप उपाध्यक्ष ने किया उद्घाटन

0

दस दिवसीय पशु मेले का गिद्धौर में जिप उपाध्यक्ष ने किया उद्घाटन

गिद्धौर(चतरा)। महाशिवरात्रि के मौके पर गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित कौलेश्वरी मंदिर परिसर में लगने वाले दस दिवसीय पशु मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी, प्रमुख, थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल सहित अन्य ने शनिवार को विधिवत फीता काटकर किया। इस दौरान जिप उपाध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि मेला सामाजिक समरसता को मजबूत करता है तथा ग्रामीणों की अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण केंद्र भी है। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना काल में कौलेश्वरी मेला प्रभावित हुआ है। इसके उत्थान के लिये मिलजुल कर काम करने की जरूरत है। उन्होंने मेला समिति की मांग पर सामुदायिक भवन निर्माण कराने का आश्वाशन भी दिया। कार्यक्रम को सेवानिवृत्त शिक्षक देवचरण दांगी, मुखिया निर्मला देवी, जगदीश यादव, पंसस सरिता देवी, समाजसेवी बालेश्वर यादव, मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा, विधायक प्रतिनिधि महादेव दांगी, उपमुखिया मंजू देवी आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन परमेश्वर दांगी ने किया। उदघाटन के साथ ही मिला में खरीद बिक्री शुरू हो गयी। यहां मनोरंजन के कई साधन उपलब्ध हैं। इसके अलावे महाशिवरात्रि के मौके पर प्रखंड के विभिन्न शिव मंदिरों में सुबह से ही पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखी गई। बलबल में श्रद्धालुओं की भी अच्छी खासी भीड़ देखी गई।

Dhanbad: धनसार थाना क्षेत्र के पतराकुल्ही पार्क के समीप झाड़ियों में मिला नवजात का शव

0

शर्मनाक: धनसार थाना क्षेत्र के पतराकुल्ही पार्क के समीप झाड़ियों में मिला नवजात का शव

 

धनबाद : जिले के धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत पतराकुल्ही स्थित पार्क के समीप शनिवार के सुबह झाड़ियों में एक नवजात बच्ची की शव मिली। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कई लोग दबे जुबान से यह भी कहते सुने जा रहे हैं कि आज का दिन बहुत ही संजोग और बाबा भोलेनाथ मां पार्वती जी का महाशिवरात्रि है ऐसे में कैसे मां अपनी बच्ची को झाड़ियों में फेंक कर चली गई है। वहीं स्थानीय लोगों के सूचना पर धनसार थाने से पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर नवजात बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ छानबीन में जुट गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पतराकुल्ही पार्क के समीप सुबह-सुबह लोगों की नजर झाड़ियों में पड़ी नवजात बच्ची के शव पर पड़ी तथा यह जानकारी आसपास फैल गई उसके बाद धीरे-धीरे भीड़ जुटने लगी। दूसरी ओर इस तरह की घटना से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है। मामले की जानकारी देते हुए धनसर थाना प्रभारी राज कपूर ने पत्रकारों को बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि लगभग एक डेढ़ साल की बच्ची को यहां गड्ढा खोदकर गाना गया था, क्योंकि यहां पर चॉकलेट, बिस्कुट व कफन बगैरह भी देखने को मिल रहा है। जहां जानवरों के द्वारा हो सकता है खोद कर निकाल दिया गया हो, इसकी भी जांच की जा रही है।

बाइट : राज कपूर थाना प्रभारी धनसर थाना
बाइट : स्थानीय ग्रामीण

Jamsedpur: सोनारी सुवर्ण रेखा और खरकई नदी के संगम सुवर्ण रेखा घाट पर महा शिवरात्रि पर ‌ साधु संतो ने किया शाही स्नान

0

सोनारी सुवर्ण रेखा और खरकई नदी के संगम सुवर्ण रेखा घाट पर महा शिवरात्रि पर ‌‌‌‌‌‌‌ साधु संतो ने किया शाही स्नान

जमशेदपुर। शानिवार को जमशेदपुर के सोनारी सुवर्ण रेखा और खरकई नदी के संगम सुवर्ण रेखा नदी घाट पर महा शिवरात्रि के ‌मौके पर साधु संतो का शाही स्नान हुवा। वाराणसी समेत विभिन्न राज्य से स्वर्णरेखा नदी घाट पहुंचे साधु संतों के साथ शाही स्नान में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी शामिल हुए। दो मुहानी सुवर्ण रेखा नदी घाट पर नागा बाबा समेत वाराणसी से आये साधु संतो ने शाही स्नान के बाद नदी घाट पर ही कृतिम शिवलिंग पर पूजा अर्चना की। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शाही स्नान के मौके पर पूजा अर्चना के साथ सभी साधु-संतों को सम्मानित किया। वहीं शाही स्नान के बाद पंडित शास्त्री की देखरेख में पूजन कार्य प्रारंभ किया गया। संध्या सवा पांच बजे से काशी के अस्सी घाट के ग्यारह पंडित आचार्य मोहित की देखरेख में स्वर्ण रेखा घाट पर आरती करेंगे। महाशिवरात्रि को देखते हुए सोनारी दोमुहानी स्थित सुवर्ण रेखा आरती घाट को दुल्हन की तरह सजाया गया है। साथ ही भजन संध्या का आयोजन किया गया है। इसमें भजन गायक भरत शर्मा भजनों की प्रस्तुति देंगे।

Chaibasa: ओवर लोड सवारी वाहनों के विरुद्ध परिवहन विभाग की कार्रवाई

0

Chaibasa: ओवर लोड सवारी वाहनों के विरुद्ध परिवहन विभाग की कार्रवाई

 

चाईबासा: जिला परिवहन पदाधिकारी केके राजहंस के निर्देशानुसार विभागीय कर्मी वी सड़क सुरक्षा टीम के द्वारा क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले वाहनों की जांच चाईबासा में अभियान चलाकर की गई। इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि सवारी गाड़ियों का ओवरलोड दुर्घटना को आमंत्रण देता है और ऐसे वाहन जब दुर्घटनाग्रस्त होती है, तो जान-माल के अधिक नुकसान होने की संभावना रहता है। लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थी जिसके आलोक में उपरोक्त कार्रवाई की गई। वहीं नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार परिवहन कार्यालय मे कॉउंसलिंग किया गया। ज्ञात ह कि जिला परिवहन द्वारा पूर्व में भी ओवर लोड बसों के विरुद्ध अभियान चलाया गया तथा आज छोटी सवारी वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाया गया है।  डीटीओ ने संबंध में बताया कि वाहन चालकों द्वारा सुधार नहीं किया गया तो आने वाले समय में ऐसे वाहनों के विरुद्ध जुर्माना भी किया जाएगा।

Dhanbad: पुलिस व सीआईएसएफ के छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध कोयला जप्त, तस्करों में हड़कंप

0

पुलिस व सीआईएसएफ के छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध कोयला जप्त, तस्करों में हड़कंप

धनबाद/झरिया: गुप्त सूचना पर पुलिस व सीआईएसएफ ने संयुक्त रूप से 17 फरवरी को धनबाद के घनुवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सीकेसाइडिंग में छापेमारी कर अवैध रूप से जमा किए गए करीब 50 टन कोयला जप्त कर कोल माफियाओं के मंसूबे पर पानी फेर दिया। कोयले को जमा कर अनंत्र जगह पर खपाने की योजना थी, जिसपर पानी फेर दिया गया। वही छापेमारी में जप्त कोयले को बीसीसीएल को सौप दिया गया। ज्ञात हो कि एसएसपी संजीव कुमार के आदेश पर लगातार अवैध कोयला तस्करी के विरुद्ध छापेमारी पुलिस के द्वारा की जा रही है। दूसरी ओर इस तरह के अचौक छापेमारी से कोयला तस्करों में हड़कंप मच गया है। सूत्रों की माने तो जिस जगह से अवैध कोयला को जप्त किया है वह क्षेत्र काफी चहल पहल वाला है, ऐसे में निश्चित रूप से स्थानीय दबंग कोयला तस्कर द्वारा एक दिन पूर्व अवैध कोयला डंप किया गया था। जिसे लोड कर सुरक्षित स्थान भेेजने की योजना थी लेकिन पुलिस और सीआईएसएफ ने कोयला तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया।

Chatra/Patthalgada: कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा ड्रोन से दवा का किया गया छिड़काव

0

कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा ड्रोन से दवा का किया गया छिड़काव

पत्थलगड़ा(चतरा)। कृषि विज्ञान केन्द्र चतरा के द्वारा पत्थलगड़ा प्रखंड के कुब्बा गांव में किसानों के खेतों में ड्रोन के माध्यम से किटनाशी दवा का छिड़काव शुक्रवार को किया गया। इस दौरान किटनाशी, ब्याधिनाषी एवं सुक्ष्म पोशक तत्वों का प्रत्यक्षण सह प्रशिक्षण भी किसानों को दिया गया। कृषि वैज्ञान केंद्र के अभिजीत घोष, नवल कुमार, नेपाली कुमार व बसंत कुमार ने किसानों को बताया कि पारंपरिक खेती के बजाय आधुनिक और तकनीकी खेती का विस्तार हो। खेती की बढ़ती लागत और प्राकृतिक आपदाओं के कारण भी किसानों को खेती से नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे में ड्रोन जैसी टेक्नोलॉजी के जरिए की गई प्रिसिजन फार्मिंग देश के किसानों को बेहतर विकल्प दे सकती है। ड्रोन के इस्तेमाल से किसान के लागत में कमी और समय का बचत होगा। मौके पर बरवाडीह उपमुखिया संगीता देवी, विधायक प्रतिनिधि अरविंद ठाकुर, महादेव दांगी, जनसेवक, असलम आलम, बीटीएम राजीव रमण, कृषक मित्र राजकुमार दांगी सहित अन्य शामिल थे।

Chatra: ग्रामीणों ने पीडीएस के अनाज लदे पिकअप वाहन को किया जब्त, पुलिस को सौंपा, गांव की डीलर मंजू देवी दुकान में ताला बंद कर फरार

0

ग्रामीणों ने पीडीएस के अनाज लदे पिकअप वाहन को किया जब्त, पुलिस को सौंपा, गांव की डीलर मंजू देवी दुकान में ताला बंद कर फरार

चतरा। बीते देर रात जनवितरण प्रणाली के चावल लदे पिकअप वाहन को सदर थाना क्षेत्र के गेरी गांव के ग्रामीणों ने जब्त कर पुलिस को सैंप दिया। जब्त चावल डीलर मंजू देवी के दुकान की बताई जा रही है, जिसे पिकअप में लोड कर कालाबाजारी के लिए बाहर भेजा जा रहा था। पिकअप में 40 प्लास्टिक के बोरा में चावल लोड़ था। बीडीओ गणेश रजक ने बताया कि बरामद चावल मंजू देवी के दुकान का ही है, जिसे बोरा बदलकर बाहर भेजा जा रहा था। ग्रामीणों का अरोपद है कि डीलर द्वारा अक्सर गरीबों का चावल कालाबाजारी कर दिया जा रहा था। ऐसे में निगरानी की जा रही थी और चावल को गांव से निकलते ही पकड़ कर सदर थाना प्रभारी को सूचना देते हुए सौंप दिया गया। पुलिस इस मामले में जल्द ही डीलर के विरुद्ध कारवाई करने की तैयारी में है।

Chatra/Patthalgada: नावाडीह पैक्स का चुनाव सम्पन्न, दिनेश्वर बने अध्यक्ष

0

नावाडीह पैक्स का चुनाव सम्पन्न, दिनेश्वर बने अध्यक्ष

पत्थलगडा(चतरा)। शुक्रवार को जिले के पत्थलगड़ा प्रखंड अंतर्गत नावाडीह पंचायत के चोथा गांव स्थित पैक्स कार्यालय में पैक्स अध्यक्ष का चुनाव शांतिपूर्ण माहोल में सम्पन्न हो गया। चुनाव में 162 मत प्राप्त कर चोथा गांव निवासी दिनेश्वर दांगी ने जीत हासिल की। इसकी जानकारी निर्वाचन पदाधिकारी सह बीसीओ श्याम सुन्दर राम ने देते हुए बताया कि 320 मतदाताओं में से 273 ने अपने मत का प्रयोग किया। वहीं अध्यक्ष पद के लिए चार लोग चुनाव मैदान में थे। जिसमें दिनेश्वर दांगी को 162 मत, शंकर दांगी को 89 मत, प्रमोद दांगी को 19 मत व कामदेव दांगी को शून्य मत प्राप्त हुवे। जीत की घोषणा होते ही मौके पर उपस्थित समर्थकों ने नए अध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत किया। चुनाव कार्य को सफल बनाने में सहकारिता प्रबंधक पदाधिकारी चतरा जोसेफ किन्डो, जॉन मरांडी, योगेन्द्र प्रसाद वर्मा, जिप सदस्य रामसेवक दांगी व अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Chatra/Tandwa: वनांचल महाविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मियों का  हड़ताल समाप्त

0

वनांचल महाविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मियों का  हड़ताल समाप्त

टंडवा (चतरा)। शुक्रवार को टंडवा प्रखंड मुख्यालय स्थित वनांचल महाविद्यालय में वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर आहूत शिक्षकेतर कर्मी शैक्षणिक हड़ताल पर रहे। जिससे महाविद्यालय में पठन-पाठन का कार्य बाधित रहा। कर्मियों ने अनुदानित स्कूल कॉलेजों को तत्काल अनुदान देने एवं झारखंड के सरकारी एवं वित्त रहित शिक्षक संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बीच भेदभाव को समाप्त करने के समर्थन में महाविद्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर जमकर नारेबाजी की। इस हड़ताल में महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मी में जितेन्द्र कुमार व प्रभारी प्राचार्यों समेत अन्य शामिल थे।

Chatra/Itkhori: तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव की तैयारी जोरों पर

0

तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव की तैयारी जोरों पर

इटखोरी (चतरा)। चतरा जिले के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल इटखोरी स्थित माता भद्रकाली मंदिर में 19 फरवरी से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव की तैयारी जोरों पर है। कार्यक्रम स्थल पर ब्रेकेटिंग का कार्य भी लगभग अंतिम चरण पर है। स्टेज बनाने का कार्य भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। दिन-रात मेहनत कर कारीगरों के द्वारा स्टेज को तैयार किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार तीन दिवसीय महोत्सव में कई नामचीन गायक समेत कलाकार को भी बुलाया गया है। इस बार की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा स्वंय की जा रही है। प्रबंधन समिति एवं ग्रामीणों का सहयोग भी इस बार प्रशासन के द्वारा नही लिया जा रहा है। महोत्सव स्थल के सड़क के तरफ भी ब्रेकेटिंग कर पर्दा डालने की तैयारी की जा रही हैं। जिससे बाहर में खड़े पब्लिक को देखने में परेशानी हो सकती है। मंदिर परिसर में रंग-रोगन का कार्य भी पूर्ण हो चुका है।

You cannot copy content of this page