Chatra/Patthalgada: कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा ड्रोन से दवा का किया गया छिड़काव

0
331

कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा ड्रोन से दवा का किया गया छिड़काव

पत्थलगड़ा(चतरा)। कृषि विज्ञान केन्द्र चतरा के द्वारा पत्थलगड़ा प्रखंड के कुब्बा गांव में किसानों के खेतों में ड्रोन के माध्यम से किटनाशी दवा का छिड़काव शुक्रवार को किया गया। इस दौरान किटनाशी, ब्याधिनाषी एवं सुक्ष्म पोशक तत्वों का प्रत्यक्षण सह प्रशिक्षण भी किसानों को दिया गया। कृषि वैज्ञान केंद्र के अभिजीत घोष, नवल कुमार, नेपाली कुमार व बसंत कुमार ने किसानों को बताया कि पारंपरिक खेती के बजाय आधुनिक और तकनीकी खेती का विस्तार हो। खेती की बढ़ती लागत और प्राकृतिक आपदाओं के कारण भी किसानों को खेती से नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे में ड्रोन जैसी टेक्नोलॉजी के जरिए की गई प्रिसिजन फार्मिंग देश के किसानों को बेहतर विकल्प दे सकती है। ड्रोन के इस्तेमाल से किसान के लागत में कमी और समय का बचत होगा। मौके पर बरवाडीह उपमुखिया संगीता देवी, विधायक प्रतिनिधि अरविंद ठाकुर, महादेव दांगी, जनसेवक, असलम आलम, बीटीएम राजीव रमण, कृषक मित्र राजकुमार दांगी सहित अन्य शामिल थे।