Chaibasa: ओवर लोड सवारी वाहनों के विरुद्ध परिवहन विभाग की कार्रवाई

0
292

Chaibasa: ओवर लोड सवारी वाहनों के विरुद्ध परिवहन विभाग की कार्रवाई

 

चाईबासा: जिला परिवहन पदाधिकारी केके राजहंस के निर्देशानुसार विभागीय कर्मी वी सड़क सुरक्षा टीम के द्वारा क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले वाहनों की जांच चाईबासा में अभियान चलाकर की गई। इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि सवारी गाड़ियों का ओवरलोड दुर्घटना को आमंत्रण देता है और ऐसे वाहन जब दुर्घटनाग्रस्त होती है, तो जान-माल के अधिक नुकसान होने की संभावना रहता है। लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थी जिसके आलोक में उपरोक्त कार्रवाई की गई। वहीं नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार परिवहन कार्यालय मे कॉउंसलिंग किया गया। ज्ञात ह कि जिला परिवहन द्वारा पूर्व में भी ओवर लोड बसों के विरुद्ध अभियान चलाया गया तथा आज छोटी सवारी वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाया गया है।  डीटीओ ने संबंध में बताया कि वाहन चालकों द्वारा सुधार नहीं किया गया तो आने वाले समय में ऐसे वाहनों के विरुद्ध जुर्माना भी किया जाएगा।