डीडीसी पहुंचे लावालौंग, पीएम आवास को लेकर की समीक्षात्मक बैठक
चतरा। प्रधानमंत्री आवास को लेकर शुक्रवार को डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता ने लावालौंग प्रखंड मुख्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री आवास को लेकर समीक्षात्मक बैठक किया। उन्होंने कहा की प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास में कार्य करने की गति काफी धीमी है। जिसे बढ़ाने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने प्रखंड कर्मियों को प्रधानमंत्री आवास के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक के बाद डीडीसी कोलकोले पंचायत का दौरा कर प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विभिन्न योजनाओं का जायजा लिया। इसके बाद डीडीसी कुंदा निकल गए। डीडीसी के साथ परियोजना पदाधिकारी रूपेश कुमार, बीडीओ विपीन कुमार भारती व अन्य कर्मी उपस्थित थे।