झारखण्ड/गुमला – गुमला जिले के घाघरा प्रखंड क्षेत्र के हालमाटी गांव में बीते बुधवार की रात्रि लगभग 8 बजे अचानक बारिश के साथ लगभग 5 मिनट आंधी तूफान चली जिसमें कई पेड़ जमीन से उखड़ गए वहीं बिजली का पोल टूटकर गिरा. गांव में लगभग 6 विशालकाय पेड़ गिरे है जिसमें से तीन लोगों के घर के ऊपर ही पेड़ गिरा जिससे काफी छाती हुई है. सोम उरांव, देवानंद महतो व बसंत लाल सिंह के घर में पेड़ गिरा है. हालांकि किसी चोट नहीं लगी पर आर्थिक नुकसान हुआ है. घर का अस्वेस्टर टूटा है घर में रखें महत्वपूर्ण सामान मलबे में तब्दील हो गए है लोगों की जान बाल बाल बच्ची. सभी पीड़ितों ने प्रखंड प्रशासन से क्षतिपूर्ति का गुहार लगाया है. ग्रामीण विनय ठाकुर ने बताया कि अचानक बारिश के साथ लगभग तीन से चार मिनट आंधी तूफान आया इस दौरान गांव के अंदर 6 पेड़ जमीन से उखड़ गये वही बिजली के पोल टूट कर गिरा है. ग्रामीणों ने बताया की ऐसा आंधी व तूफान हम लोगों ने पहले कभी नहीं देखा आंधी तूफान के दौरान पूरे गांव के लोग डरे सहमें सुरक्षित जगहों पर दुबके रहे।