जनता उच्च विद्यालय प्रबंधन समिति ने किया पैदल मार्च, समस्याओं से संबंधित बीडीओ को सौंपा 11 सूत्री मांग पत्र

0
316

जनता उच्च विद्यालय प्रबंधन समिति ने किया पैदल मार्च, समस्याओं से संबंधित बीडीओ को सौंपा 11 सूत्री मांग पत्र

पत्थलगड़ा (चतरा)। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पत्थलगड़ा मुख्यालय स्थित जनता उच्च विद्यालय के प्रबंधन समिति द्वारा विद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर बुधवार को अभिभावकों संग पैदल मार्च किया। समिति के अध्यक्ष विनय कुमार, सदस्य एवं अभिवावक विद्यालय संबंधित 11 सूत्री मांग को पूरा करने के लिए सभी एकत्रित होकर पैदल मार्च करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे। जहां बीडीओ के अनुपाथिति में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड के नाजिर अभिजीत कुमार को 11 सूत्री मांगों को लेकर मांग पत्र सोपा। ज्ञात हो कि एक दिन पूर्व प्रखंड कार्यालय के समक्ष जनप्रतिनिधियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया था। पैदल मार्च में प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष पूनम कुमारी, अभिभावक सरोज देवी, मीना देवी, मंजू देवी, पारो देवी, बेबी देवी, बबीता देवी, रीना देवी, प्रबंधन समिति के सदस्य एवं अभिभावक शामिल थे।