घाघरा उप स्वास्थ्य केन्द्र में आयुष्मान भाव सेवा पखवारा का हुआ शुभारंभ जन प्रतिनिधियों का तौहीन करने का आरोप उप प्रमुख ने लगाया

0
126

झारखण्ड/गुमला -घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को आयुष्मान भाव सेवा पखवाड़ा प्लानिंग को लेकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सविता देवी,बीडीओ दिनेश कुमार,सीओ प्रणव ऋतुराज, चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अरविंद कुशल एक्का, व अनिरुद्ध चौबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने बताया कि आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक यह पखवाड़ा चलेगी जिसके अंतर्गत आयुष्मान आपके द्वार आयुष्मान कार्ड बनाना, आयुष्मान मेला हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में आयोजित करना, आयुष्मान मेला समुदाय प्रखंड स्तर पर करना, स्वच्छता अभियान ब्लड डोनेशन कैंप सहित कई कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। मौके पर प्रखंड प्रमुख सविता देवी ने कहा कि आयुष्मान भव सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की प्लानिंग की तैयारी को लेकर आज जो शुभारंभ किया गया है तो कार्यक्रम के निमित्त लोगों को इसका लाभ मिलेगा लोग स्वास्थ्य मेला में जाकर आयूसमान कार्ड के साथ-साथ जांच व दवा ले सकेंगे।आप सहिया स्वास्थ्य कर्मी ग्रामीणों क्षेत्रो में पूरा प्रचार प्रसार करे निश्चित तौर पर उक्त कार्यक्रम के माध्यम से जन-जन तक लोगों को लाभ मिल सकेगा। आप सभी ग्रामीण उक्त कार्यक्रम का लाभ उठाएं।

*उप प्रमुख ने जनप्रतिनिधि का तौहीन करने का लगाया आरोप*
घाघरा प्रखंड की उप प्रमुख शिवा देवी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भव सेवा पखवाड़ा की प्लानिंग की तैयारी को लेकर हुए कार्यक्रम के शुभारम्भ में नहीं बुलाने पर जनप्रतिनिधि का तौहीन करने का आरोप स्वास्थ विभाग पर लगाया ।उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत समिति की बैठक में सभी समिति के सदस्यों व प्रमुख उपप्रमुख को विभाग का बंटवारा किया गया था जिसमें स्वास्थ्य शिक्षा समिति का अध्यक्ष मुझे बनाया गया बावजूद हॉस्पिटल विभाग द्वारा उक्त कार्यक्रम में ना बुलाकर जनप्रतिनिधि के साथ तोहीन की गई है जिसकी शिकायत ऊपर के आला अधिकारियों को की जाएगी।इस मौके पर उपस्थित लोगों में बिधायक प्रतिनिधि संजीव उराव,अनिरुद्ध चौबे,विटीटी सीमा देवी,पारस साहू,सहिया हेमंती देवी,संजोती देवी,सुनीता उराव,जानकी देवी,सुचिता देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।