साजन को प्रदेश भेज दो विवाहिताएं अपने-अपने प्रेमी संग हो गई फरार…

0
851

दोनों के पति एक ही थाने में पहुंचे तो सुनाई एक दुसरे को व्यथा

न्यूज स्केल डेस्क
बांका (बिहार)। प्रेम-प्रसंग के दो हैरान करने वाले मामले बिहार के बांका जिले से आए हैं। दोनों ही मामलों में विवाहिताओं ने अपने-अपने साजन (पति) को काम करने दूसरे प्रदेश भेज खुद प्रेमी संग फरार हो गई। दो में से एक ने तो अपने भांजे को ही दिल दे बैठी और भाग गई। रविवार को बांका जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों से प्रेम-प्रसंग में विवाहिताओं के भागने का मामला थाने पहुंचा। पहली घटना में एक महिला अपने पति को प्रदेश भेज दो बच्चों को छोड़ भांजे के साथ ही फरार हो गई। पीड़ित युवक ने बताया कि उसकी शादी सीमावर्ती बाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में हुई है। शादी के बाद आगे की पढ़ाई कराने की जिद करने लगी, तो पढ़ाई के प्रति उसकी रूचि देख पारा मेडिकल कोर्स में दाखिला करा दिया और पत्नी की पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए पैसे कमाने बाहर प्रदेश चला गया। दो वर्ष पहले पत्नी की नौकरी एएनएम में हो गई। सूत्रों के अनुसार इसी दौरान रिश्ते के भांजे पर दिल आ गया और दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा फिर दोनों फरार हो गए। जिसकी शिकायत को लेकर पीड़ित पक्ष थाना पहुंचे। थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने घटना दूसरे जिले से जुड़ा बताया है। साथ ही श्री राउत ने मामले की जांच करने की बात कही है।

वहीं, दूसरी घटना जिले के चुटिया-बेलारी गांव की बताई जा रही है। यहां एक महिला अपने पति को पदेया कमाने भेज कर बेटी को छोड़ प्रेमी संग फरार हो गई। पीड़ित पति ने बताया कि उसे एक पुत्री है। एक माह पहले रोजगार के लिए प्रदेस गया था। तभी पत्नी मिर्जापुर बाजार जाने के बहाने घर से निकली और वापस नहीं लौटी। दोनो विवाहिताओं के पति शिकायत करने थाना पहुंचे तो एक दुसरे को अपनी व्यथा बताई।