Home बिहार झारखंड देश-विदेश मनोरंजन खेल क्राइम शिक्षा राजनीति हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

गोलीकांड का पुलिस ने किया खुलासा, एसआईटी ने एक आरोपी को हथियार सहित किया गिरफ्तार

On: January 6, 2026 8:12 PM
Follow Us:
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now


चतरा/कुंदा। जिले के कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेंदरा गांव में 28 दिसंबर की आधी रात हुए चर्चित गोलीकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर सिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल के नेतृत्व में गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने कार्रवाई करते हुए लावालौंग थाना क्षेत्र के पुरनाडीह गांव निवासी मोहन कुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त एक अवैध देसी कट्टा, 0.315 बोर का एक जिंदा कारतूस, एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि जमीन खरीद-बिक्री और पैसे के लेनदेन को लेकर श्याम भोक्ता और देवेंद्र गंझु के बीच लंबे समय से पुरानी रंजिश चली आ रही थी। इसी विवाद के चलते देवेंद्र गंझु ने अपने साथियों के साथ मिलकर श्याम भोक्ता की हत्या की साजिश रची। एसपी के अनुसार 28 दिसंबर की रात हथियारबंद अपराधियों ने श्याम भोक्ता के घर पर हमला कर दिया, जिसमें श्याम भोक्ता और उसके साले गोपाल गंझु गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के दौरान परिजनों और ग्रामीणों द्वारा आत्मरक्षा में किए गए प्रतिरोध में देवेंद्र गंझु और उसका साथी चुरामन गंझु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। एसपी ने बताया कि फरार अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। वहीं घायल श्याम भोक्ता का इलाज रिम्स, रांची में चल रहा है और उसकी स्थिति अब खतरे से बाहर बताई गई है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

और पढ़ें

बाल विवाह उन्मूलन को लेकर अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला संपन्न

राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जिलाध्यक्ष का स्वागत सह सम्मान

ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ पुलिस का सघन अभियान, 128 चारपहिया व 197 दोपहिया वाहनों की जांच

कोल्ड स्टोरेज का नववर्षीय शुभारम्भ, सांसद ने किया उद्घाटन

बिरहोर परिवारों के बीच पंचायत सचिव ने बांटे कंबल

बेहतर कार्य के लिए अंचलाधिकारी सविता सिंह सम्मानित

गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन को लेकर बैठक, समय-सारिणी तय

पोक्सो अधिनियम पर गुमला में मल्टी-स्टेकहोल्डर कंसल्टेशन सह कार्यशाला आयोजित

केन्द्रीय विद्यालय ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली, नियमों के पालन का दिया संदेश

“मेडिएशन फॉर द नेशन 2.0” अभियान को लेकर न्यायिक अधिकारियों की बैठक, 90 दिनों में सुलहनीय मामलों के निपटारे पर जोर

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी

Leave a Comment