नियमों का उल्लंघन करते पाये गए 20 वाहनों पर कार्रवाई

0
322

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/टंडवाः
उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार अवैध उत्खनन के विरूद्ध जिला स्तरीय खनन टॉस्क फोर्स द्वारा टंडवा और सीमारिया थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान विगत देर रात चलाया गया। ज्ञात हो कि उक्त क्षेत्रों में पिछले छह महीनों में कुल 18 लोगों ने सड़क दुर्घटना में प्राण गवाएं हैं। इन बढ़ती दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु प्रशासन प्रयासरत है और इसी के क्रम में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था, जिसमें कुल 20 वाहनों के कागज़ात को जब्त किया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उपरोक्त नियमों की अवहेलना पर उक्त 20 वाहनों के कागज़ात जब्त किये गए थे तथा भविष्य में भी अभियान चलाकर उपरोक्त नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों और अवैध उत्खनन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देश प्राप्त है। अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ संबंधित थानों के पुलिस कर्मी आदि शामिल थे।