जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत अभियान व अन्य क्रियान्वित योजनाओं की उपायुक्त ने की समीक्षा
न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) सहित पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई। जिसमें उपायुक्त ने क्रमवार जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) की प्रगति पर बिंदूवार समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि उक्त योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन, स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल, आंगनबाड़ी, सामुदायिक शौचालय आदि स्थानों पर पानी की व्यवस्था कराई जाए। साथ ही उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन तथा हर घर जल (एचजीजे) का प्रमाणीकरण करने का निर्देश दिया। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत ग्राम के स्टार रेटिंग बढ़ाने का निर्देश दिया। इसके तहत 250 गांवो का लक्ष्य निर्धारित करते हुए उनको ओडीएफ प्लस श्रेणी में लाने व शौचालय निर्माण में बकाया राशि प्रखण्ड स्तर पर समन्वय बनाकर वसूल करने का निर्देश दिया। कैपेसिटी बिल्डिंग के अंतर्गत दिए जा रहे प्रशिक्षण व कार्यशाला की जानकारी लेते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि पंप ऑपरेटर, बिजली मिस्त्री, प्लम्बर आदि का प्रशिक्षण जिला में ही कराएं। माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के अंतर्गत किये गए कार्यों की जानकारी लेते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को एमएचएम व प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट हेतु प्राकलन बनाने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि विद्युत कार्यपालक अभियंता द्वारा डेडीकेटेड फीडर लाइन भेड़ी फॉर्म से जलापूर्ति हेतु प्राकलन उपलब्ध कराया गया है तथा इस संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। बैठक में कार्यपालक पीएचईडी समेत अन्य संबंधित मौजूद थे।