लोहरदगा। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने लोहरदगा साइडिंग बस स्टैंड से जिले के स्काउट और गाइड के छात्र व छात्राओं को नेतरहाट के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्काउट गाइड के विद्यार्थी 6 मई से 10 मई तक नेतरहाट में आयोजित आवासीय प्रशिक्षण सह नेचर अध्ययन शिविर में भाग लेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 170 छात्र छात्राओं को रवाना किया गया।डीसी वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि स्काउट गाइड हर एक अच्छे कार्य को ईमानदारी से करते हैं ।स्काउट गाइड साहसी और विनम्र होते हैं। आप सभी ट्रैकिंग एंड नेचर स्टडी कार्यक्रम में नेतरहाट जा रहे हैं ।इस चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्य क्रम में अच्छे अनुभव को जीवन में सहेजने की जरूरत है। अपने कर्तव्य के प्रति हमेशा ईमानदार बने रहिए। जिला शिक्षा पदाधिकारी दास सुनंदा चंद्रमौलेश्वरी एवं जिला कल्याण पदाधिकारी नारायण राम ने कहा कि प्रकृति को नजदीक से जानने समझने से आपके जीवन में उपयोगी साबित होगा। ट्रैकिंग से प्रोग्राम जीवन लिए मील का पत्थर साबित होगा। मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी,स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त गौतम लेनिन,सचिव सह शिक्षक शैलेन्द्र सुमन, सहायक सचिव मुमताज अहमद, स्काउटउर पारस कुमार साहू, सिस्टर उषा मंजुस्ता कुजूर आदि मौजूद थे।