सरकारी राशि का जमकर हो रहा दुरूपयोग, स्थानीय जनप्रतिनिधी बने हैं मुकदर्शक
चतरा/हंटरगंजः जिले के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत गेंजना पंचायत में उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय नावाडीह परिसर में 15वें वित्त की राशि बनाया गया जलमीनार मात्र 10 दिनों तक ही जल मुहैया करा सकी। इसके अलावे पाण्डेयपुरा पंचायत में अन्य कई स्थानों पर बनाए गए जलमीनार बंद पड़े हैं। लाखों रुपये खर्च कर पेयजल मुहैया कराने को लेकर निर्माण किए गए जलमीनार से निर्माण के बाद से भले ही बंद पड़ा है, लेकिन इसकी खोज खबर लेने वाला कोई नही है। सम्बन्धित विभाग के कर्मचारी तो कॉल भी नही उठाते हैं। उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय नावाडीह के बच्चे व शिक्षकों ने पूछ-ताछ करने पर बताया की जलमीनार लगने के दस दिनों के बाद ही जलमीनार मंे तकनिकी खराबी आ गयी और इस खराबी को ठीक नहीं किया गया। दूसरे पंचायतो में भी जलमीनारों की यही स्थिति देखी जा रही है। ग्रामीणों का कहना है की 15वें वित्त योजना से जो भी कार्य किये गये हैं उसकी जमीनी स्तर से जांच करने की अवस्यकता है। ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों जांच कर कार्रवाई करने के साथ बंद पड़े जलमीनारों को ठीक कराने की मांग की है।