झारखण्ड/गुमला: शनिवार को ग्राम पंचायत खोरा में हर्षोल्लास पूर्वक एवं परंपरागत तरीके से सरहुल जुलूस निकाला गया इस मौके पर आदिवासी समाज के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही सरहुल जुलूस के पूर्व बैगा पहान द्वारा आदिवासी रीति-रिवाजों से पूजा अर्चना की गई मौके पर महिलाओं एवं पुरुषों सहित आदिवासी समुदाय के बच्चों ने सरहुल पूजा समिति के नेतृत्व में अपनी संस्कृति सभ्यता एवं पारंपरिक रीति-रिवाजों को जाना मौके पर राजेश कुजूर बुधराम पहान छोटे उरांव बुद्धदेव उरांव की उपस्थिति रही सरहुल जुलूस में आदिवासी समुदाय के लोगों ने अपनी पहचान एवं सभ्यता संस्कृति के साथ वेश-भूषा को लेकर सजगता दिखाई एवं मौके पर गांव के सैकड़ों लोगों ने सरहुल जुलूस में शामिल होकर सरहुल जुलूस निकाला।