स्वच्छ भारत ग्रामीण मिशन के तहत एक दिवसीय उन्मूखी कार्यक्रम आयोजित
गिद्धौर(चतरा)ः जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत ग्रामीण मिशन के तहत गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत सभागार में गुरुवार को एक दिवसीय उन्मूखी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुखिया निर्मला देवी व संचालन समन्वयक सुशील कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित वार्ड सदस्य के साथ प्रबुद्ध ग्रामीणों को घर-घर नल से जलापूर्ति व मॉडल पंचायत विकसित करने की जानकारी दी गई। इसके साथ ही ठोस तरल व मल युक्त कचरा प्रबंधन की भी जानकारी दी गई। इस दौरान कार्यक्रम के संबंध में बताया गया कि विशोष रुप से जल जीवन मिशन के साथ प्लास्टिक संधारण एवं प्रबंधन की जानकारी दी जा रही है। ताकि स्वच्छता के साथा उन्हें स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हो सके। क्योंकि गंदा पानी पीने से 80 प्रतिशत बीमारियां हो रही हैं। गिद्धौर में जलापूर्ति प्रारंभ करने से पूर्व लाभुकों को 310 रुपया देकर मुखिया से कनेक्शन करवाना होगा। साथ ही प्रत्येक महीना 62 रुपया की राशि जमा करनी होगी। बैठक में विधायक प्रतिनिधि महोदय दांगी, वार्ड सदस्य अमिर दांगी, ममता कुमारी, पुष्पा देवी, सुषमा देवी, भाजपा युवा मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार साव, उपेंद्र दांगी आदि उपस्थित थे।
नोट फोटोः- जल जीवन कार्यशाला में प्रतिनिधि
डीईओ ने किया उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बिरहोर टोला जपुआ का निरीक्षण, बीपीओ को दिए भवन निर्माण से संबंधित जांच के आदेश
गिद्धौर (चतरा)ः जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा ने गुरुवार को गिद्धौर प्रखंड के बिरहोर टोला जपुआ में संचालित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में वर्ष 2010-11 से अधूरा पडे विद्यालय भवन को देखकर आग बबूला हो गए। जबकि वर्ष 2011-12 में भवन पूर्ण नही होने के बाबजूद राशि की निकासी हो गई है। उन्होंने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के साथ प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक को दो दिन के अंदर जांच कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने व दोषी लोगो पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। जबकि विद्यालय संचालन को और बेहतर बनाने की जिम्मेवारी सीआरपी राजकुमार राजू को दिया। श्री मिश्रा ने कहा कि यह विद्यालय बिरहोर बच्चों के लिए काफी कारगर साबित होगी। विद्यालय से बिना सूचना के गायब सहायक अध्यापिका कविता देवी को अनुपस्थित कर दिया। डीईओ श्री मिश्रा ने बच्चों के साथ प्रार्थना सभा में भाग लिया। मौके पर विद्यालय सचिव उषा देवी व अन्य उपस्थित थे।
बच्चों को खिलाई गई कृमि नाशक दवा
गिद्धौर(चतरा)। गुरुवार को गिद्धौर प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूली बच्चों को कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर दवा खिलाई गयी। कई जगहों पर प्रभारी चिकित्सा प्रभारी तो कहीं स्वाथ्य विभाग के कर्मियों व स्वास्थ्य सहिया की मौजूदगी में बच्चों को कृमि नाशक दवा खि़लाई गई। स्कूलों में शिक्षकों की देख रेख में बच्चों को दवा खिलाई गई। डॉक्टर सुमित जायसवाल ने बताया कि इसका उद्देश्य बच्चों को होने वाली कृमि जनित बीमारियों से दूर रखना है। इस अभियान में विद्यालयों के शिक्षक के साथ चिकित्सा कर्मियों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रखंड में कृमि मुक्ति दिवस के उपलक्ष पर एक से लेकर 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को यह दवाई खिलाने का लक्ष्य रखा गया है।