21 को भारतीय सूचना अधिकार रक्षा मंच के जिलाध्यक्ष व अन्य दायित्वधारियों का होगा चयन

0
42
लोहरदगा l भारतीय सूचना अधिकार रक्षा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष रविकांत पासवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि दिनांक 21 जनवरी 2025 दिन मंगलवार को शहर के पावरगंज स्थित होटल केतकी पैलेस में पूर्वाह्न 11 बजे से मंच  का एक  आवश्यक बैठक रखा गया है जिसमें मंच का लोहरदगा जिला ईकाई को भंग कर नये जिलाध्यक्ष और संगठन के अन्य दायित्वधारियों का चयन किया जाएगा l उक्त बैठक में इन्होंने लोहरदगा जिले के पूर्व कार्यकर्ताओं और सूचनाधिकार में रूचि रखने वाले लोगों को भाग लेने के लिए अपील किया है ताकि मंच का एक मजबूत जिला कमिटी बने l इस बैठक में मंच के केंद्रीय अध्यक्ष रविकांत पासवान , केंद्रीय महासचिव आनंद किशोर पंडा तथा केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे और जिला कमिटी का विस्तार किया जाएगा  l