आस्था का महाकुंभ में एक शिविर लोहरदगा के सदानंद जी महाराज का लगाया गया

0
106
लोहरदगा। शहर के बौली बगीचा स्थित मां दुर्गा मंदिर सिद्धपीठ के महाराज शास्त्रीय विधि के राष्ट्रीय श्रीमद्भागवत एवं सरस श्री राम कथावाचक श्री सदानंद रामानुज श्री वैष्णव जी महाराज का पहला शिविर प्रयागराज कुंभ के पावन भूमि पर लगाया गया। जहां बड़े पैमाने पर लोगों की सेवा की जा रही है। जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री अयोध्या कोशलेष सदन पीठ पीठाधीश्वर श्री वासुदेवाचार्य स्वामी श्री विद्याभास्कर महाराज जी के सानिध्य में चरित्रवन बक्सर का यह शिविर प्रयागराज कुंभ पूर्वी गंगा के तटपर, पीपा पुल नंबर 16 से सीधे चलकर हरिश्चंद्र शंकराचार्य चौराहा सेक्टर नंबर 18 में लगाया गया है, जिसका नाम श्री त्रिदण्डि देव सेवाश्रम ट्रस्ट शिविर है,  जिसके मुख्य संचालक, श्री जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री हरिद्वार पीठाधीश्वर श्री विष्णु विक्रम स्वामी जी हैं। वहीं लोगों की सेवा में रत एवं कथा का प्रवचन श्री सदानंद रामानुज श्री वैष्णव जी महाराज कर रहे हैं। इस शिविर में प्रतिदिन 5000 से ज्यादा लोगों का आगमन हो रहा है, जहां रहने की सुविधा प्रसाद की सुविधा निशुल्क एवं सशुल्क दिया जा रहा है।
सदानंद जी महाराज ने बताया कि लोहरदगा के लोगों का हम इस शिविर में हार्दिक स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन इसके लिए आने से कम से कम 07 दिन पहले सूचना देना होगा, तब हम सेवा दें पाएंगे। कुंभ में आने के लिए यह बताना जरूरी होगा आप कितने लोग आ रहे हैं, कितने दिन रुकेंगे, कितनी तारीख को आ रहे हैं, इसके अलावा साथ में आधार कार्ड भी लेकर के आना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि प्रयाग में बहुत ज्यादा ठंड है, दोपहर 3:00 सूर्य का दर्शन होता है, वह भी सिर्फ 1 घंटे के लिए, और बाकी समय कोहर का साया रहता है, कोहरा में बूंदाबांदी भी होती है जिसकी वजह से ठंड प्रचंड मात्रा में है, अतः साथ में कंबल सर्दी बुखार की दवाई भी अवश्य लाएं। इसके अलावा महाराज की जानकारी दिया है की कुंभ प्रयाग में, ठगी गैंग भी एक्टिव है अतः अपने साथ कीमती सामान ना लाएं, और जिन्हें आप नहीं जानते हैं उन्हें अपने बारे में कुछ ना बताएं।