एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र संचालक बिजेश प्रसाद को हुए सम्मानित

0
258

न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। जिले के इटखोरी प्रखंड मुख्यालय में करनी रोड स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक बिजेश प्रसाद को आरबीओ रामगढ़ के आरएम प्रसून कुमार द्वारा बेहतर कार्य करने पर गिफ्ट एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। आरएम श्री कुमार ने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों को सम्मानित करना चाहिए, तभी सभी बेहतर कार्य करते हुए लोगों को बेहतर सुविधएं देने में अपनी भूमिका बेहतर करते हुए आगे बढ़ेंगे। उन्होंने संचालकों से कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना से ग्राहकों को जोड़ें और इसका लाभ उन्हें दिलवाने में सहयोग करें। मौके पर धनखेरी ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक बबलू पासवान, बबलू यादव, परमेश्वर दांगी, परमेश्वर यादव, सिकंदर यादव बरुण कुमार, अमरदीप पाण्डेय व अनुज दांगी आदि उपस्थित थे।