उपायुक्त के अध्यक्षता में हुई जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक, नवचयनित शिक्षकों के पदस्थापन पर विचार-विमर्श 

0
180

 

चतरा। मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक हुई। जिसमें मुख्य रूप से नव चयनित शिक्षकों के पदस्थापन पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में समिति द्वारा कुल 8 शिक्षकों के पदस्थापन के मामलों की क्रमवार समीक्षा करते हुए जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की आवयश्कता अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर उन्हें पदस्थापित किया गया। वहीं उपायुक्त ने स्कूली बच्चों पर बढ़ते गर्मी के प्रभाव पर चिंता जताते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालयों के टाइम टेबल को प्रतिकूल बनाने हेतु विशेष कदम उठाने की बात कही। बैठक में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, जिला कल्याण पदाधिकरी अरुण कुमार एक्का, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाईक समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।