प्रतिभा खोज एवं चयन परीक्षा के माध्यम से प्रतिभाओं की पहचान
लोहरदगा। शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर लोहरदगा में विद्या भारती की ओर से प्रतिभा खोज एवं प्रतिभा चयन परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में गुमला एवं लोहरदगा जिले के विद्यालय के चयनित कुल 136 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। प्रतिभा खोज में 61 भैया- बहन एवं प्रतिभा चयन में 75 भैया- बहन शामिल हुए। शिशु विद्या मंदिर गुमला,सिसई कुदरा ,शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर लोहरदगा, सुंदरी देवी शिशु मंदिर लोहरदगा एवं बड़की चांपी लोहरदगा के विद्यार्थी शामिल हुए। परीक्षा ओएमआर शीट पर हुई। परीक्षा के विषय में विद्यालय के प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास ने बताया कि विद्या भारती प्रतिभावान छात्र-छात्राओं की खोज के लिए वर्ष भर में दो बार यह परीक्षा आयोजित करती है। इसकी एक परीक्षा विद्यालय स्तर पर कक्षा चतुर्थ से दशम तक के भैया -बहनों के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में चयनित भैया -बहन दूसरी परीक्षा यानि प्रतिभा खोज एवं प्रतिभा चयन की मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होते हैं। इस परीक्षा की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन विद्या भारती के मुख्यालय में होता है। इसलिए हम शिक्षक-शिक्षिकाओं का दायित्व है कि अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभी प्रेरित करें। इस मौके पर जमशेदपुर विभाग के सह विभाग प्रमुख ब्रेन कुमार टुडू पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे। परीक्षा के संचालन में आचार्य राजीव कुमार सिंह, अमन कुमार, गीता टोप्पो का सहयोग रहा।