सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर लोहरदगा में मनाया गया सुशासन दिवस

0
39

मालवीय जी भारतीय संस्कृति के अमूल्य धरोहर हैं: सुरेश चंद्र पांडेय

लोहरदगा। सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर लोहरदगा में आज पंडित मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पांडे ने कहा महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी एक कुशल वक्ता अधिवक्ता समाजसेवी मृदु भाषी त्यागी तपस्वी एवं शिक्षाविद थे इनके पिताजी श्रीमद् भागवत गीता के कथावाचक थे। शिक्षा के क्षेत्र में पंडित मदन मोहन मालवीय ने भारत को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के रूप में गौरव प्रदान किए हैं जिसमें सभी तरह की शिक्षा दिया जाता है इनका त्याग एवं तपस्या चिर स्मरणीय है हमें समाज सेवा एवं राष्ट्र सेवा की शिक्षा उनके जीवन से सीखनी चाहिए। उन्हें भारत रत्न से सम्मानित  भी किया गया है ऐसे महापुरुष के जीवन से हमें प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। अटल बिहारी वाजपेई प्रखर वक्ता, कवि एवं कुशल राजनीतिज्ञ थे। भारतीय संस्कृति के संवर्धन हेतु वे सतत चिंतनशील रहते थे। वह 14 भाषाओं के ज्ञाता थे। वे प्रथम प्रधानमंत्री थे जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में भाषण दिए थे। इससे उनकी मातृभाषा के प्रति आत्मीयता को दर्शाता है। देश की सेवा के लिए उन्हें तीन बार प्रधानमंत्री भी बनाया गया। कार्यक्रम के इस अवसर पर विद्यालय के भैया बहनों द्वारा जन्मदिन की बधाई गीत राष्ट्रभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम के अंत में प्रश्न मंच प्रतियोगिता कराया गया। जिसमें सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित रहे।