भंडरा। प्रखंड के चट्टी गांव स्थित छोनी टंगरा में नवनिर्मित शारदा भवानी मंदिर मे विराजमान शनिदेव में लोगों की आस्था बढ़ने लगी है.पांच वर्ष पहले ही इस मंदिर की स्थापना की गई है. आज भक्तों का इस मंदिर में हर शनिवार को जमावड़ा देखने को मिलता है. आस पास के दर्जनों गावों के भक्त चट्टी पहुंचकर कर पुरे विधि विधान से अपने आराध्य शनि देव की पूजा अर्चना कर रहे है चट्टी में शनि देव के चमत्कार को देख लोगों की इस मंदिर के प्रति आस्था बढ़ने लगी है.सूर्यपुत्र शनिदेव का देवताओं में अपना अलग ही स्थान है. शनिदेव का चमत्कार लोग देख चुके हैं. देश के हर कोने में शनि देव के मंदिर की स्थापना की गई है. शनिदेव को मानने वाले लोग इनकी उपासना दिल से करते हैं. चट्टी स्थित शनि मंदिर में हर शनिवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगती है. सभी अपने-अपने ढंग से शनि देव की उपासना करते हैं. भक्त तेल, तिल और गुड़ का अर्पण कर शनि देव को खुश कर उनकी पूजा करते हैं. शनिदेव का मंदिर निर्माण कराने वाले भक्त जगतपाल साहू ने बताया कि “शनि देव की प्रतिमा की स्थापना हुए अभी माह ही हुए हैं, लेकिन स्थापना के बाद से ही शनिदेव का आशीर्वाद लेने भक्त आ रहे हैं. हर शनिवार को इस मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. हमारे परिवार पर भी शनिदेव का आशीर्वाद बना हुआ है. विपदा आने पर शनिदेव हमारी सभी समस्याएं दूर करते हैं.उन्होने बताया की फिलहाल क्षेत्र मे मान्यता है की जिनका एक संतान है वें अपने भाई से भीख मांग कर शनि देव की पूजा कर रहे है उन्होंने बताया की शनि देव की उपासना करने से जीवन की सारी बाधाएं दूर हो जाती है. शनि देव बधाओं को दूर करने वाले देव हैं. शनी की साढ़ेसाती इंसान को काफी तकलीफ देती है. सूर्य पुत्र शनि देव की पूजा हर शनिवार को करने से शनिदेव की कृपा बनी रहती है. शनि देव खुश होने पर आशीर्वाद देते हैं. और इंसान की साढ़ेसाती भी दूर हो जाती है .