सुशासन सप्ताह प्रशासन ग्राम की ओर कार्यक्रम रहा गिद्धौर में असफल, प्रचार प्रसार के अभाव में नहीं पहुंचे ग्रामीण

0
92

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित गिद्धौर पंचायत सचिवालय में सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन ग्राम की ओर कार्यक्रम गुरुवार को किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर जिप सदस्या अनीता देवी, प्रमुख अनीता यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव ने संयुक्त रुप से किया। वहीं कार्यक्रम का प्रचार प्रसार नही होने के कारण ग्रामीण कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। कार्यक्रम को प्रखंड अधिकारी एवं कर्मी आपस में ही बात विचार कर सफल बनाया। जहां एक ओर सरकार महत्वाकांक्षी योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने की बात करती है। वहीं दुसरी ओर ग्रामीण तक सूचना नहीं पहुंचती है। जिससे लोग सरकार के कार्रूक्रम के लाभ से वंचीत हो जाते हैं। कार्यक्रम में बीपीओ रामकुमार सिंह, पंचायत सचिव उज्जवल सिंह, प्रियंका प्रिया, चितरंजन शर्मा, दिगंबर पांडेय, सहायक अभियंता मनोज कुमार, रोजगार सेवक सत्येंद्र कुमार वर्मा, प्रदीप कुमार, पार्वती कुमारी, जिप प्रतिनिधि बालेश्वर यादव, विनोद पासवान, विजय भारती, स्वास्थ्य विभाग से रिंकू कुमारी, जेएसएलपीएस से सुनीता देवी, सुमित्रा देवी आदि कर्मी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।