एसडीएम ने गिद्धौर अंचल का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

0
136

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर अंचल कार्यालय गुरुवार को सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी सह आईएएस सनी राज पहुंचे। जहां श्री राज कार्यालय का निरीक्षण करते हुए अंचल से जुड़े सभी कार्यों की बारी-बारी से जानकारी ली। जिसमें पंजीयन टू, सीआई लॉगीन में फंसे जातीय, आवासीय, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र को जल्द से जल्द छोड़ने की बात कही। वहीं कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाए। उन्होंने कहा कि जमीन के मोटेशन व अन्य कार्य पेंडिंग हैं, उसे जल्द से जल्द पूरा करें। अन्यथा कानूनन कारवाई की जाएगी। वहीं अधिकारियों को आने-जाने के हाजरी रजिस्टर की भी जांच के क्रम में अंचल कर्मियों को फटकार लगाई। उसके बाद क्षेत्र का भ्रमण कर सलगा में चल रहे भूमि विवाद का स्थल निरीक्षण किया। वहीं मंझगांवा पंचायत में जमाबंदी खुला है। उसका सत्यापन कीया। मौके पर अंचला अधिकारी अनंत सयनम विश्वकर्मा एवं अंचल कर्मी उपस्थित थे।