पीएलएफआई कमांडर मेटा टाइगर सहित दो का ग्रामीणों ने किया सेंदरा

0
269

रांची/चाईबासा। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के उग्रवाद प्रभावित गुदड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत टोमडेल पंचायत में पीएलएफआई कमांडर मेटा टाइगर सहित पीएलएफआई के दो उग्रवादियों का ग्रामीणों ने तीर मार कर सेंदरा कर दिया। उसके बाद तीनों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। हालांकि इस घटना के बाद पीएलएफआई कमांडर के शव का एक फोटो सामने आया है। लेकिन पुलिस ने अभी तक इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पीएलएफआई कमांडर की हत्या की चर्चा पर पुलिस भी इसके सत्यापन में लग गई है। पीएलएफआई कमांडर मेटा टाइगर पिछले दिनों गुदड़ी थाना क्षेत्र के गिरु में दो युवकों की हत्या में आरोपी था। इसके अलावा गोईलकेरा थाना क्षेत्र के भरडिहा हाट में पिछले दिनों हुई एक युवक की हत्या के मामले में भी उसका नाम आया था।

पीएलएफआई के उग्रवादी व अन्य कई समर्थक पिछले कुछ माह से गुदड़ी, आनंदपुर, सोनुवा, गोइलकेरा आदि में आतंक फैलाए हुए हैं। उग्रवादी व उनके समर्थक अवैध बालू, वाहन चालकों के अलावा अन्य ग्रामीणों को डरा-धमका कर लेवी देने के लिए मजबूर कर रहे थे। इसके साथ ही निर्दोष ग्रामीणों की पिटाई भी कर रहे थे। इससे तंग आकर करीब 30 गांव के ग्रामीणों ने क्षेत्र से अपराधियों व उग्रवादियों का खात्मा करने का निर्णय लिया था और ग्रामीण पारंपरिक हथियार तीर-धनुष, भाला, दाउली, कुल्हाड़ी सहित अन्य हथियार के साथ उग्रवादियों के खिलाफ जनआंदोलन शुरू कर दिया है। इसी क्रम में ग्रामीणों के हाथ पीएलएफआई ग्रुप लीडर मेटा टाइगर लग गया। मेटा टाइगर पूर्व उग्रवादी शनिचर सुरीन का भतीजा था।
डीआईजी ने कहा घटना का पुलिस कर रही सत्यापन

डीआईजी मनोज रतन चोथे ने कहा कि किसी वारदात को अंजाम देने आए पीएलएफआई के कमांडर के मारे जाने की सूचना है। पुलिस मामले का सत्यापन कर रही है।