लोहरदगा। झारखंड प्रदेश तेली महासभा, निंगनी काली पूजा समिति के आजीवन संरक्षक, भूतपूर्व सैनिक वेलफेयर सोसाइटी, विश्व हिंदू परिषद, जय श्री राम समिति के संरक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता सह दंत चिकित्सक डॉ टी साहू ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर भाग लेने की जनअपील किया है। उन्होंने कहा कि देश, राज्य व समाज के संपूर्ण विकास के लिए अपने बहुमूल्य वोट का प्रयोग अवश्य करे। पहले मतदान करे तभी जलपान करने जाए। आप खुद मतदान करे , अपने परिजनों को कराए और आसपास के लोगो को भी मतदान के लिए प्रेरित करते हुए मतदान कराए। ताकि हर बूथ पर शत प्रतिशत मतदान हो सके और हमारा भविष्य एक सुरक्षित हाथों में रहे। हम ऐसे व्यक्ति अथवा प्रत्याशी का चयन करें जो देश समाज व राज्य का विकास सोचता हो न कि स्वयं का हित सोचता हो। एक जागरूक नागरिक होने के साथ समझदारी के साथ अपना बहुमूल्य वोट करे। क्योंकि आपका एक वोट आपके लोहरदगा जिला समेत पूरे राज्य व देश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। डॉ टी साहू ने सामाजिक संगठनों, धार्मिक संगठनों, राजनीतिक दलों और युवाओं महिलाओ से जरूर से जरूर मतदान करने की अपील किया है। कहा कि युवा देश का भविष्य होते है इसलिए उनका यह फर्ज बनता है कि अपने मताधिकार को समझे, जाने और समझदारी के साथ सही प्रत्याशी को ही वोट करे। हमे किसी धर्म , जाति, समुदाय विशेष में न जाकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में मुख्य भूमिका निभाना है। आप एक वोट करेंगे तो इससे हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा। हमें अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करना हैं. वर्तमान में निर्वाचन का समय है। हमे अपने अधिकारों को समझने और उपयोग करने का एक बेहतर अवसर मिल रहा है। अपने वोट की चोट से राज्य की मजबूती के लिए कार्य करे। इसलिए देश व राज्य के विकास के लिए मतदान केंद्र पहुंच कर अपने मताधिकार का उपयोग करें. उन्होंने बताया कि अगर एक बार चूक गये, तो फिर पांच साल तक अफसोस करना पड़ेगा। इसलिए चूकना नही है।