13 को गुमला के सभी व्यापारी बंधु अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर मतदान करें: दामोदर कसेरा

0
53

झारखण्ड/गुमला: गुमला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, गुमला आप सभी गुमला के व्यापारी बंधुओ से अपील करती है कि लोकतंत्र के महापर्व में आगामी 13 नवंबर 2024 दिन बुधवार को गुमला विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए *अपने-अपने प्रतिष्ठान को बंद रखें।* एवं अपने- अपने प्रतिष्ठानों में कार्य करने वाले *दैनिक स्टॉफ को छुठी देकर* पुरे परिवार के साथ मतदान करने के लिए प्रेरित करें। जिस तरह हम सभी मिलकर होली दीपावली का त्यौहार हर्षोल्लास और खुशी उमंग के साथ मनाते हैं उसी तरह विधानसभा के चुनाव को लोकतंत्र के महापर्व के रूप मनाते हुए एक साथ मिलकर अपने-अपने बूथों में जाएं और अपना मताधिकार का प्रयोग करते हुए शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें। एक बेहतर राज्य और एक बेहतर प्रदेश बनाने के लिए जरूर मतदान करें। आपका मत आपका अधिकार है। वोट करें और राज्य को गढ़े। अपने बच्चों और परिवार के भविष्य को सवारने के लिए अपने अपने घरों से बाहर निकल कर बूथ तक जाएँ। अपने गली मोहल्ले के लोगों के साथ मिलकर मतदान स्थल पर जाएँ। और सभी को मतदान करने के लिए जागरूक करें। मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम के 5 बजे तक सुनिश्चित है।