आजसू के चुनावी पदयात्रा में नेहा महतो ने कहा, झारखंड में बनेगी एनडीए की सरकार

0
59
लोहरदगा। आजसू, भाजपा, जदयू एवं एलजीपी   गठबंधन को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।इससे इंडी गठबंधन  की हालत खराब हो गया है। उपरोक्त बातें सुदेश महतो की पत्नी नेहा महतो ने सोमवार को एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत के चुनावी पदयात्रा के दौरान भंडरा के ग्रामीण इलाकों में महिलाओं से कहा। सोमवार को प्रत्याशी नीरू शांति भगत के साथ ग्रामीण इलाकों में पदयात्रा कर जनसंपर्क अभियान चलाया । ग्रामीण मतदाताओं से इस बार क्षेत्र में विकास और बदलाव के लिए नीरू शांति भगत के पक्ष में मतदान करने की अपील किया। जनसंपर्क अभियान के दौरान आजसू नेत्री नेहा महतो ने कहा कि, जनता इंडी गठबंधन के  पिछले 5 वर्ष के भ्रष्ट शासन को देखकर  तंग आगयी है। दुबारा सरकार आयी तो राज्य को तबाही के कगार पर ले जायेगी। इस सरकार से युवा, महिला  ,बेरोजगार, व्यापारी और विद्यार्थी हलकान है। इससे कोई खुश है। और न उम्मीद है। इसलिए इस सरकार को उखाड़ फेंकने की आवश्यकता है। जन विरोधी सरकार अब नहीं चलेगी। जनता ने ठान लिया है ,कि इस बार लोहरदगा से एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत को हर हाल में जीता कर विधानसभा भेजना है।  राज्य में एनडीए का सरकार बननी निश्चित है। जिससे युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सुरक्षा मिल सके। एक हजार की जगह 2100 प्रतिमा महिलाओं को दिया जाएगा।  कहा कि, सिर्फ जनता को  बेवकूफ बनाने के लिए आखिरी के महीने में एक हजार देने योजना लाई गयी। जो सिर्फ ठगने का काम है ।सरकार चाहती तो एक-एक घर को महंगाई से निजात दिला सकती थी ।परंतु राज्य के मुखिया की सोच ही सही नहीं है। स्थानीय विधायक 5 साल घूम कर बिता दिया। उपलब्धि गिनाने के लायक इनके पास कुछ भी नहीं है।कोई भी बड़ा कार्य नहीं किया। राज्य के हेमंत सरकार  और  विधायक जनता का मोह भंग हो गया है। इसलिए इस बार जनता ने ठान लिया है कि, एनडीए की सरकार बनेगी । पदयात्रा के दूसरे दिन भंडारा प्रखंड के विभिन्न गांव में कहीं ।आज की पदयात्रा उदारंगी अंबेरा आकाशी भिठ्ठा बड़ागाई चट्टी भंडारा पंडरिया आदि गांवों में हुआ जिसमें लोहरदगा प्रभारी नेहा महतो एवं एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत के साथ सैकड़ो कार्यक्रता  सम्मिलित हुए।जनता के बीच जाकर नीरू शांति भगत की जीत के लिए  वोट मांगा।