इटखोरी(चतरा)। शनिवार को विधायक सरयू राय इटखोरी प्रखंड मुख्यालय स्थित माता भद्रकाली मंदिर पहुंचकर माता की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। वहीं भाजपा जिला मंत्री सह मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य सतीश सिंह, रतन शर्मा व सुरेंद्र सिंह आदि ने विधायक श्री राय का भव्य स्वागत किया। विधायक ने माता भद्रकाली की पूजा अर्चना करने के उपरांत परिसर स्थित राम जानकी मंदिर, शनि देव मंदिर, सहस्त्र शिवलिंग मंदिर में जा कर माथा टेका। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अन्वेशा ओना, अंचलाधिकारी रामविनय शर्मा, मंदिर केयर टेकर नागेश्वर यादव, अनिल पांडेय, मनीष चन्द्रवंशी आदि उपस्थित थे।