इटखोरी(चतरा)। गुरुवार को इटखोरी प्रखंड अंतर्गत नवादा पंचायत के नवादा गांव में जल ही जीवन के तहत खूबलाल साहू द्वारा निःशुल्क शुद्ध पेयजल केंद्र खोला गया। जिसका उद्घाटन जिप सदस्य सरिता देवी व नवादा मुखिया विकास सिंह ने विधिवत फीता काट कर किया। जिप सदस्य ने कहा कि मुझे बहुत समारोहों में जाने का मौका मिला, लेकिन गर्मी को देखते हुवे राहगीरों के लिए किए गए शुद्ध पेयजल व्यवस्था केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेना अच्चछा लगया। बधाई के पात्र हैं नवादा की जनता जो इस पुनीत कार्य मे मुझे भी सम्मलित होने का मौका दिया। इसी तरह की व्यस्था हर जगह होनी चाहिए। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को सहूलियत मिले। केंद्र के संचालन कर्ता खूबलाल साहू ने बताया कि बढ़ते तापमान को देखते हुवे राहगीरों के लिए विशोष रुप से की निःशुल्क की गई है। यह व्यवस्था पूरा गर्मी के मौसम में चलेगा। घनस्याम पासवान, समाजसेवी विनोद सिंह, बजरंग सिंह, दशरत साव, सुनील साह, तुलसी देवी, किसोरी साव, बाबूलाल साहू, सुबाष सिंह व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।