सभी मुखिया आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

0
64
 सभी मुखिया आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
लोहरदगा। झारखंड प्रदेश मुखिया संघ के निर्देशानुसार लोहरदगा जिला मुखिया संघ की बैठक जिले के बक्सीडीपा में संघ के जिला अध्यक्ष बासुदेव उरांव की अध्यक्षता में की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष ने कहा कि मुखिया के विभिन्न मांग को लेकर प्रदेश मुखिया संघ के आह्वान पर जिले के सभी मुखिया 27 अगस्त 2024 से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। कहा आपातकाल को छोड़कर योजना संबंधी कार्य नहीं होंगे। कहां की जब तक मांगे पूरी नहीं होती है तब तक हड़ताल जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि मुखियाओं के अधिकार, सुरक्षा, बीमा संबंधी कई मांग को लेकर विभागीय अधिकारी सहित मंत्री, सरकार को ज्ञापन सौंपा जा चुका है। परंतु अब तक इन सभी मांगों पर किसी भी तरह का कोई पहल नहीं किया गया है, इसलिए अंततः अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक दिलीप कुमार उरांव, सचिव परमेश्वर महली, अनिल उरांव, सुमित उरांव, धनेश्वरी उरांव, सुमंती तिग्गा, कैली उरांव, सुमित उरांव, बसंत उरांव, सुनील उरांव, टेले उरांव, राजकिशन उरांव, प्रदीप उरांव, भागवत खेरवार, सुमन उरांव, सुमित्रा उरांव, कमला देवी, राजश्री उरांव सहित जिले के मुखिया शामिल थे।