न्यूज स्केल डेस्क
रांची/चक्रधरपुर। रविवार तड़के पश्चिम सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत पाथरबासा के सरतकोचा टोला के समीप जंगल में सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। वहीं नक्सलियों व सुरक्षाबलों के बीच लगभग एक घंटे मुठभेड़ चली। इस दौरान 20 राउंड गोली चलने की सूचना है। मुठभेड़ में सुरक्षाबालों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की ओर भाग गए। वहीं सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने वहां से नक्सलियों के दो पिट्ठू बैग समेत अन्य दैनिक सामग्री बरामद किया। इस वारदात के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों के द्वारा जंगल में सर्च अभियान और तेज कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत पाथरबासा के समीप किसी नक्सली घटना को अंजाम देने के लिए जंगल में नक्सली अस्थायी कैम्प बना कर रुके हुए हैं।
सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम बीते शनिवार देर रात एसडीपीओ जयदीप लकड़ा व सीआरपीएफ की 134वीं बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी दीपेंद्र कुमार के नेतृत्व में सुरक्षाबलों के साथ वहां पर पहुंचे। जहां रविवार तड़के सुरक्षा बलों को देखते हुए नक्सलियों द्वारा फायरिंग शुरू कर दी गई। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। मिली जानकारी के मुताबिक़ दोनों ओर से दस से बीस राउंड फायरिंग हुई। अभियान में एसडीपीओ व द्वितीय कमान अधिकारी के अलावा सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट भानू प्रकाश, मनोहरपुर थाना प्रभारी अमित कुमार, जराईकेला थाना प्रभारी सूर्य कांत, एसआई मयंक कुमार समेत चाईबासा पुलिस, सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के अन्य अधिकारी और भारी संख्या में जवान शामिल थे।