Kunda,Chatra: 20 सूत्री समिति बैठक में विकास कार्यों पर हुई चर्चा, अनुपस्थित विभाग से दो दिनों के अंदर मांगी गई स्पष्टीकरण

0
185

20 सूत्री समिति बैठक में विकास कार्यों पर हुई चर्चा, अनुपस्थित विभाग से दो दिनों के अंदर मांगी गई स्पष्टीकरण

कुंदा(बुधवार)। बुधवार को कुंदा प्रखंड कार्यालय सभागार में बीस सूत्री समिति प्रखंड समिति की आवश्यक बैठक अध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह भोक्ता की अध्यक्षता में हुई। जिसमें विभिन्न विभागों के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई। वहीं बिजली विभाग, वन विभाग व पेय जल स्वच्छता, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बाल विकास विभाग, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी के बैठक में अनुपस्थित रहने पर सदस्यों ने कहा की अधिकारियों की अनुपस्थिति बैठक की गंभीरता को नकारने जैसा है। 20 सूत्री अध्यक्ष ने बैठक से गायब अधिकारियों से दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की है। वही भारतीय स्टेट बैंक की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए बताया गया की बैंक में बिस हजार से ऊपर तक का कही लेनदेन किया जाता है, जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र के मजदूर व गरीब वर्ग के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं बैंक प्रबंधक ने काहा की छोटे लेनदेन के लिए एसबीआई के सीएसपी से की जाती है लेकिन यदी ग्राहक को सीएसपी से लेनदेन करने में किसी प्रकार की कोई समस्या या संतुष्टि नहीं है तो सीधे मेन ब्रांच आ सकते हैं। बैठक में बीडीओ खगेश कुमार, मनरेगा बीपीओ राजेश्वर कुमार, जेएसएलपीएस बीपीएम, कुंदा मुखिया मनोज साहू, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, 20 सूत्री उपाध्यक्ष कमलेश यादव, सदस्य संजय भारती, समाजसेवी जयराम भारती, अर्जुन पासवान, रोजगार सेवक संकर प्रजापति, अनूप समदर्शी, अजय कुमार आदि उपस्थित थे।