जेएसएलपीस कृषक सखियों को दे रही गैर आवासीय प्रशिक्षण
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बारियातू क्लस्टर में जेएसएलपीएस से जुड़े कृषक सखी को दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण गुरुवार से दिया जा रहा है। उक्त कार्य एफटीसी अनिल प्रजापति के नेतृत्व में किया जा रहा है। प्रशिक्षण में कृषक सखी महिलाओं को किसानों के बीच खरीफ फसल में लगने वाले धान, मक्का, मड़वा, अरहर, उरद, तिल व बादाम जैसे बीज को लगाने की जानकारी विस्तारपूर्वक एफटीसी, सरदार जितेंद्र कुमार, सुमन कुमारी व सुनील पासवान जानकारी दी जा रही है। साथ ही सभी को बेहतर तरीके से बरसती खेती कर जीविकोपार्जन करने को प्रोत्साहित किया गया। वहीं जैविक तरीके से खेती करने पर जोर दिेते हुए बताया गया कि खेत रासायनिक दवा-खाद से दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं। मौके पर बीआरपी युगेश्वर दांगी, विजय रजक, प्रशिक्षक प्रतिमा देवी, राजन्ति देवी, उषा देवी, कंचन देवी, सरस्वती कुमारी, सुमन कुमारी, अंगिरा कुमारी एवं 29 महिलाएं शामिल थी।