श्रम मंत्री के अध्यक्षता में हुई विकास व जन कल्याणकारी योजनाओं की विभागवार समीक्षा, कहा योजना धरातल पर दिखे, मै स्वयं करूंगा निरीक्षण, मनरेगा में किसी भी सुरत में न हो मशीन का प्रयोग, भेड़ी फार्म के गहरीकरण व डहुरी डैम से शहर में वैकल्पिक जलापूर्ति पर हुई चर्चा
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। गुरुवार को प्रशिक्षण सह कौशल विकास केन्द्र (डीएमएफटी) चतरा में राज्य के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास व उद्योग विभाग झारखण्ड सरकार के मंत्री सत्यानन्द भोक्ता ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास व जन कल्याणकारी योजनाओं की विभागवार समीक्षा की। बैठक से पूर्व उपायुक्त रमेश घोलप ने मंत्री को परपौधा भेंट कर स्वागत किया। जिसके पश्चात दीप प्रज्वलित कर बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गई। मंत्री ने क्रमवार सभी विभागों द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए संबंधितों को कई अवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं 10 जुलाई तक वैसे योजनाएं जिसका टेंडर हो चुका है और अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, उसके सभी आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिया। मंत्री ने कहा अबुआ आवास योजना गरीब व बेघर लोगों के लिए है इसमें किसी भी प्रकार कि अनियमित्ता न हो इसका खास ख्याल रखें। अगर वैसे लाभुक जो पात्रता नहीं रखते और उनको अबुआ आवास स्वीकृत हुआ है, उसे अस्वीकृत करते हुए कार्रवाई करें और ध्यान रखा जाय कि लाभुको से बिचौलियों द्वारा ठगी न की जाय। आगे उन्होने कहा सभी बीडीओ किस्त की राशि के अनुसार अबुआ आवास बनवाना सुनिश्चित करें। वहीं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, नल जल योजना के समीक्षा के क्रम में पाईप लाईन बिछाने में सड़क जर्जर होने की जानकारी दी गई। जिसपर मंत्री ने जुडको से समन्वय स्थापित करते हुए जर्जर सड़क की मरम्मति का निर्देश दिया। कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को 10 जुलाई तक खराब पड़े चापानलों की मरम्मति एवं आवश्यकता अनुसार नये चापानल लगाने, बढ़ते तापमान के बीच शहरी क्षेत्रों में हो रही पेयजल आपूर्ति की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए नपा के कार्यपालक पदाधिकारी और पीएचईडी के अभियंता को शहरी क्षेत्रों पेयजल की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। भेड़ी फार्म के गहरीकरण और डहुरी डैम से वैकल्पिक जलापूर्ति पर भी चर्चा की गई। इसके अलावे लघु सिंचाई के टेंडर प्रक्रिया में चल रहे 12 योजनाओं में गति लाने का निर्देश दिया। बिरसा हरित ग्राम योजना के समीक्षा के दौरान उन्होने कहा कि योजना धरातल पर दिखे यह सुनिश्चित करें, मैं स्वयं योजनाओं का निरीक्षण करूंगा। मानव दिवस सृजन, मनरेगा योजना में मशीन उपकरण का प्रयोग न हो। जिला खेल पदाधिकारी तुषार राय ने बताया कि प्रखंड स्तरीय स्टेडियम के लिए इटखोरी, गिद्धौर, टंडवा हेतु आंवटन प्राप्त है, शीघ्र ही कार्य प्रारंभ करा लिया जाएगा। कल्याण विभाग के तहत 40 कब्रिस्तान घेराबंदी के कार्य में जिनका कार्य पूर्ण हो चुका है उसके भुगतान का कार्य 10 जुलाई तक पूरा करें। बिरसा आवास, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, वनाधिकार पट्टा की भी समीक्षा की गई। समाज कल्याण पदाधिकारी से कहा कि रिक्त सेविका, सहायिका के पदों को भरने का कार्य पूर्ण करें। इसके अलावे सामाजिक सुरक्षा, पशुपालन व गव्य विभाग को शत प्रतिशत लाभुको को योजनाओं से लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया। जमीन के मामले में फर्जी दस्तावेजों की गंभीरता से जांच करने, मोटेशन के मामले लंबित नहीं रखने व हल्का कर्मचारियों को स्थानांतरण करने का निर्देश दिया गया। जेल, श्रम विद्यालय और समाहरणालय बनाने हेतु सभी आवश्यक तैयारी करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में उपायुक्त, जिप अध्यक्ष ममता कुमारी, जिप उपाध्यक्ष ब्रिज किशोर तिवारी, सांसद प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह, डीएफओ उत्तरी राहुल मीणा, डीएफओ दक्षिणी मुकेश कुमार, डीडीसी पवन कुमार मण्डल, एसी अरविंद कुमार, मंत्री प्रतिनिधि प्रभु दयाल यादव, एसडीओ सिमरिया सन्नी राज, एसडीओ चतरा सुरेंद्र उरांव, समेत अन्य गणमान्य एवं पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।