कार्यकारणी के बैठक में कुव्यवस्था का पंचायत प्रतिनिधियों ने लगाया अरोप, विरोध में प्रखंड कार्यालय परिसर में ही दिया धरना
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति की कार्यकारणी बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें प्रखंड प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं किया गया था। यहां तक की जनप्रतिनिधियों का अरोप है कि पेयजल भी उपलब्ध नहीं कराया गया। प्रमुख अनिता यदाव ने नाजिर से बैठक में पानी व्यवस्था कराने को कहा तो बताया गया कि कार्यालय द्वारा कोई आदेश नही दिया गया है। हम पानी की व्यवस्था नही कर सकते हैं। वहीं बैठक मे कुवाव्यस्थ को देखकर पंचायत प्रतिनिधि काफी आक्रोशित हो गए और सभी बैठक से उठकर प्रखंड कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर धरने पर बैठ गए। जिससे प्रखंड कार्यालय में अफरा तफरी मच गई। हालांकि बाद में प्रखंड नजीर के झाने पर प्रतिनिधि धरना से उठ गए। विरोध प्रदर्शन में प्रमुख, उपप्रमुख प्रीतम यादव, पंचायत समिति सदस्य लालो साव, सरिता देवी, प्रियांशु देवी आदि शामिल थे।