राजपूत करनी सेना करेगा इंडिया गठबंधन प्रत्याशी का समर्थन, केएन त्रिपाठी ने दर्जनो गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियान
मयूरहंड(चतरा)। इंडिया गठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी का राजपूत करनी सेना करेगा समर्थन। इसकी घोषणा मंगलवार को करनी सेना के प्रदेश संयोजक शमशेर सिंह ने प्रत्याशी श्री त्रिपाठी के मयूरहंड प्रखंड के जनसंपर्क अभियान के दौरान की। श्री सिंह ने कहा जो राजपूत करनी सेना का सहयोग करेगा उसके साथ सेना पूरे मन से काम करेगी। इस दौरानकरनी सेना के प्रदेश संयोजक के साथ जिलाध्यक्ष सोनू नारायण सिंह, जिला सचिव कुंदन कुमार सिंह व अन्य सदस्यों श्री त्रिपाठी का भव्य स्वागत किया और भरपूर सहयोग करने की बात कही। इसके उपरांत इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के करमा, ढोढी, मंधैनिया, तिलरा सलैयाटांड, ढेबादेरी, सोकी, मनहरी, नवडीहा, अमझर, फुलांग, पथरा, मयूरहंड, परोरीया समेत दर्जनो गांवों में संपर्क अभियान चलाया चतरा लोकसभा में युवाओं को रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं किसानों के सिचाई उपलब्ध कराने की प्राथमिकता बताते हुए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। अभियान में पूर्व विधायक योगेंद्र नाथ बैठा, राजद जिलाध्यक्ष नवल किशोर यादव, झामुमो नेता मनोज चंद्रा, बीस सूत्री अध्यक्ष रामभरोस यादव, प्रदीप कुमार सिंह, अलखदेव सिंह उर्फ डाक बाबू, शशिप्रमोद लाल, नकुल सिंह, रुस्तम अंसारी, सेवा यादव, सुरेश यादव, श्री यादव, मनीर आजाद आदि शामिल थे।