न्यूज स्केल संवाददाता
हजारीबाग/इचाक। कोडरमा लोकसभा से इंडिया गठबंधन उम्मीदवार सह बगोदर विधायक विनोद सिंह हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड के एक दर्जन से अधिक गांवों में तूफानी दौरा कर लोगों से वोट देने की अपील की। अभियान की शुरुआत दारू प्रखंड के कविलासी से करते हुए पुनाई, लुंदरू, मोकताम, मंगुरा, तेतरिया, गर्दीह, फुफुंडी, पोखरिया, बरका, इचाक बाजार, भुसाई, साडम, इचाक मोड़ समेत कई गांव जाकर लोगों से मिला और वोट मांगा। जनसंपर्क के दौरान लोगों ने क्षेत्र में क्रेशर उद्योग बंद होने की वजह से उत्पन्न बेरोजगारी, कृषि से आमदनी, सड़क, महंगाई, शिक्षा और रोजगार जैसे समस्याओं से अवगत कराया। इस पर विनोद सिंह ने कहा की 2 करोड़ प्रतिवर्ष रोजगार, किसानों की आय दोगुनी करने, का वादा कर आई सरकार ने पिछले 10 सालों में सिर्फ अडानी की संपत्ति को बढ़ाने का काम किया है। इचाक में सैकड़ों छोटे व्यापारियों का क्रेशर उद्योग बिना मतलब इको सेंसिटिव जोन बताकर बंद कर दिया गया। झारखंड के लोग इन्हीं वजहों से दिल्ली, मुंबई और विदेशों में प्रवासी मजदूर के तौर पर कार्य करने को मजबूर हैं।कोडरमा में पिछले 40 वर्षों से सत्ता में रही भाजपा यहां की जनता को ठगने का काम किया है। इचाक के लोगों से मेरी अपील है की इसी तरह इंडिया गठबंधन को मजबूत करें और आगामी चुनाव में तीन तारा पर वोट दें। ताकि इचाक में व्याप्त बेरोजगारी, बंद क्रेशर उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य के सवाल को मजबूती से देश के सर्वोच्च सदन में उठाया जा सके। अभियान में बीएन सिंह, कांग्रेस वरिष्ठ नेता सह इंडिया गठबंधन विधानसभा प्रभारी दिगम्बर मेहता, डॉ आरसी मेहता, जेएमएम नेता मनोहर राम, राजकुमार यादव आदि उपस्थित थे।